Last Updated on
March 30, 2024
Written by
Tech Assistant for blind Team
दिव्यांग नहीं, विकलांग नहीं, हम संतान है भगवान के। एक अंश हमें भी समझो देश के स्वाभिमान के।
नमस्कार,
दिव्य पुष्प विकलांग कल्याण संघ टेक असिस्टेंट फॉर ब्लाइंड के साथ मिलकर दृष्टि बाधित साथियों के लिए एक सेमिनार आयोजित करने जा रहा है आपके ही शहर बुरहानपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को।
यह सेमिनार श्री जीतू राज जी की अगुवाई में दिव्य पुष्प विकलांग कल्याण संघ के तत्वाधान में hotel Amber and holiday resort opposite bus stand Burhanpur में प्रातः 9:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस सेमिनार में team tech assistant for blind एंड्रॉयड फोन को और सुगमता से कैसे चलाएं इसका प्रशिक्षण देगी। इसके अतिरिक्त अपने एंड्रॉयड फोन की सिक्योरिटी, एंड्रॉयड फोन में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के स्क्रीन रीडर, एंड्रॉयड फोन के प्रकार, Google TalkBack gestures, कुछ उपयोगी वेबसाइट्स, दृष्टिहीनों के लिए कुछ बेहद ही जरूरी एप्लीकेशन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को विश्व छड़ी दिवस होने के कारण हम इस दिन हमारे इस महत्वपूर्ण त्यौहार को भी मनाएंगे। हमारे इन उपरोक्त बताए गए कार्यक्रमों के लिए दिव्य पुष्प विकलांग कल्याण संघ सभी दृष्टिबाधित पुरुष एवं महिलाओं को हमारे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करता है।
कृपया ध्यान दें!
यदि आप इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के इच्छुक है और सम्मिलित होकर हमारे सेमिनार का लाभ लेना चाहते हैं तो कृपया कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन अवश्य करवाएं।
पंजीयन करवाने के लिए आपको नीचे व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है।
कृपया ध्यान दें! कार्यक्रम के लिए कुछ सीमित सीटों की ही व्यवस्था की गई है, अतः सीटों के पूर्ण हो जाने की स्थिति में आपका पंजीयन निरस्त किया जा सकता है।
Contact information
To register for the semenar, Please whatsApp on: +918461008537
Address(सेमिनार के स्थान का पता)
HOTEL AMBAR
AND HOLIDAY RESORT
Bus Stand, State Highway, BURHANPUR – 450 331 (M.P.)